झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के राजपुरा खदान में डूबे जमशेद की तलाश जारी, शुक्रवार को डूबा था बच्चा - Jharkhand latest news

धनबाद के राजपुरा खदान में डूबे जमशेद की तलाश जारी है. रविवार को भी एनडीआरएफ की टीम खदान के तालाब में लगातार प्रयास करती दिखी. लेकिन शाम होते-होते उन्हें भी मायूसी ही हाथ लगी. इसको लेकर अमृता कुमारी सीओ एग्यारकुंड ने कहा कि सोमवार को भी ये सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

search-continues-for-jamshed-drowned-in-rajpura-mine-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Apr 17, 2022, 10:54 PM IST

निरसा/धनबादः जिला के राजपुरा कोलियरी के बंद खदान में शुक्रवार की दोपहर डूबे जमशेद आलम का तीसरे दिन रविवार को भी पता नहीं चल पाया है. रविवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम जमशेद की तलाश में पूरा खदान छान मारा. इसके बावजूद उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जमशेद का पता लगाने में असफल रही एनडीआरएफ की टीम निराश दिखी. सोमवार को भी ये सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- नलकारी नदी में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

धनबाद के राजपुरा खदान में डूबे जमशेद की तलाश जारी है. इसको लेकर एनडीआरएफ इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी ने कहा कि जमशेद की तलाश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा गया है. उनके पास जितने भी शस्त्र थे, सभी का प्रयोग किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यहां तक की देसी उपाय झगड़ का भी प्रयोग किया गया है. लेकिन खदान की गहराई बहुत ज्यादा होने के कारण जमशेद को खोज पाने में काफी कठिनाई हो रही है.

जानकारी देतीं सीओ

उनका कहना है कि अब इंतजार ही किया जा सकता है. वहीं अमृता कुमारी सीओ एग्यारकुंड ने कहा कि एनडीआरएफ ने बच्चे को खोज निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने रविवार को भी पूरा दिन हर तरह से प्रयास किया है. लेकिन खदान की गहराई ज्यादा है और पानी ठंडा होने की वजह से जमशेद को खोज पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी हरसंभव कोशिश होगी कि जमशेद को जल्द से जल्द खोज पाने में वो सफल होंगे. इसके लिए एनडीआरएफ के वरीय पदाधिकारी से अनुरोध कर सोमवार को भी जमशेद को खोजने का अभियान जारी रहेगा. इस मौके कुमारधुबी पुलिस एवं ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details