निरसा,धनबादः जिला प्रशासन ने अवैध और नकली शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर निरसा एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह और सुरक्षाबलों की टीम ने निरसा के हीकीमडाल गांव के मनसाडीह मोहल्ला में छापा मारा. यहां उत्तर खेत के किनारे झाड़ी के पास अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी, पुलिस ने मौके से हजारों शराब की खाली बोतलें, विभिन्न ब्रांड की स्टीकर, ब्रांड के कैप और 40 लीटर स्प्रिट बरामद की.
धनबादः SDPO ने नकली शराब के अड्डे पर मारा छापा, 40 लीटर स्प्रिट बरामद - धनबाद समाचार
धनबाद के निरसा में एसडीपीओ के नेतृत्व में नकली शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई. इस दौरान हजारों शराब की खाली बोतलें और 40 लीटर स्प्रिट बरामद किया. इस कार्रवाई में शराब बनाने वाले भागने में सफल रहे.
SDPO ने नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ की छापेमारी
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ
इस कार्रवाई से शराब बना रहे चार-पांच आरोपी जंगल-झाड़ी और खुली जगह का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, जिसमें तीन लोगों की पहचान की गई है, इनमें विकास साहनी, मंगल साहनी और मंसाराम साहनी के रूप में पहचान हुई है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.