झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद : व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में एसडीपीओ ने की पूछताछ, तोपचांची थाने में दर्ज होगी रिपोर्ट - तोपचांची थाने में दर्ज होगी रिपोर्ट

बस में आभूषण व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने तोपचांची थाने में मृतक अभय के मित्र मनीष से घंटों पूछताछ की. इसके बाद एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि घटना तोपचांची के शान-ए-पंजाब के पास घटी है.

SDPO interrogated robbery and murder case
व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में एसडीपीओ ने की पूछताछ

By

Published : Feb 14, 2021, 10:56 PM IST

टुंडी,धनबाद : बस में आभूषण व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने तोपचांची थाने में मृतक अभय के मित्र मनीष से घंटों पूछताछ की. इसके बाद एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि घटना तोपचांची के शान-ए-पंजाब के पास घटी है. शान ए पंजाब होटल के समीप चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में पुलिस अनुसंधान जारी है तथा तोपचांची थाना में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-स्वर्ण व्यवसायी मामलाः बस में सवार बदमाशों ने की व्यवसायी की हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले

पुलिस के मुताबिक बस से बिहार के नवादा निवासी अभय कुमार(32) सवार थे, ये कोलकाता से नवादा जा रहे थे. इस दौरान इनके मित्र मनीष भी साथ थे. बस में दोनों मित्र सो रहे थे, तभी मनीष की आंख खुल गई, उसने देखा कि बस रूकी थी और बस में कुछ नकाब पहने लोग खड़े थे. इसमें दो लोग चालक और खलासी के पास रिवाल्वर लेकर खड़े थे. इस बीच नकाब पहने कुछ लोगों ने अभय से जेवर भरा बैग छीनना शुरू कर दिया, अभय ने विरोध किया तो अपराधियों ने अभय को गोली मार दी तथा जेवर भरा बैग लेकर भाग गए. घटना के बाद बस चालक ने अभय को डुमरी स्थित भुजाडीह के मीना जेनरल अस्पताल में उतार दिया तथा अन्य यात्रियों को लेकर चला गया. घटना स्थल स्पष्ट न होने से रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पा रही थी. धनबाद और गिरिडीह जिले की पुलिस इसको लेकर उलझी रही. मृतक के मित्र से घंटों पूछताछ के बाद देर शाम मामले का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details