झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैथन डैम में पिकनिक मनाने के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, कोरोना काल को देखते हुए लिया गया फैसला - झारखंड और पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ बैठक

धनबाद में मैथन डैम पर्यटक स्थल में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. कोरोना काल में नियमों का पालन कराने के लिए निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने इसे लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है.

sdpo-held-meeting-with-officials-of-jharkhand-and-west-bengal-in-dhanbad
मैथन डैम

By

Published : Dec 16, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:01 PM IST

धनबाद: जिले के मैथन डैम पर्यटक स्थल में पिकनिक मनाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. नए साल में मैथन और पंचेत डैम में कई पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन इस बार प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. कोरोना काल में नियमों का पालन कराने के लिए निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने मंगलवार को डीवीसी परियोजना में झारखंड और पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: धनबाद: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए DC ने शुरू की तैयारी, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

एसडीपीओ ने कहा कि नए साल के आगमन पर कोरोना महामारी के चलते मौज मस्ती के लिए पहले जैसा छूट देना संभव नहीं है, सबको कोरोना के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा, कोशिश करें कि नए साल का जश्न घर पर ही मनाएं, डैम के आसपास बेवजह भीड़ न लगाएं. उन्होंने कहा कि डैम पर डीजे बजाना, नशे में वाहन चलाना, गंदगी फैलाना वर्जित है. नौका संचालकों को भी कहा गया है कि पूर्ण सुरक्षा उपकरण के साथ पर्यटकों को घुमाएं. नए साल के मौके पर डैम के पास झारखंड पुलिस और डीवीसी के सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details