धनबाद: अवैध रूप से गुटखा और तंबाकू उत्पादों को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई अब तेज हो गई है. अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण कोषांग धनबाद और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद रेलवे स्टेशन, बरटांड बस स्टैंड और कोर्ट परिसर क्षेत्र अंतर्गत 12 दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान कई दुकानों से अवैध रूप से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद को जब्त किया गया.
6 दुकानदारों के पास तम्बाकू उत्पादों की उपलब्धता पाई गई, जिसके बाद झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों से 200-200 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही दुकानदारों को झारखंड सरकार के आदेश का उल्लंघन नहीं करने के लिए चेतावनी देकर छोड़ा गया. छापेमारी दल में धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम, फुड सेफ्टी अधिकारी अदिति सिंह, जिला सलाहकार, तंबाकू नियंत्रण अधिकारी राहुल कुमार, वित्त सलाहकार उमा शंकर मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता शुभंकर मैत्रा और पुलिसकर्मी मौजूद रहें.