झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: SDM कार्यालय दो दिनों तक रहेगा बंद, होगा पूरी तरह से सेनेटाइज - धनबाद में एसडीएम कार्यालय सेनेटाइज होगा

धनबाद जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में संक्रमितों की संख्या 500 पार हो गई है. इसको लेकर 27 और 28 जुलाई यानी सोमवार और मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

SDM office in Dhanbad will remain closed for two days
धनबाद में SDM कार्यालय दो दिनों तक रहेगा बंद

By

Published : Jul 26, 2020, 8:20 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना ने विस्फोटक रूप ले लिया है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार कर चुकी है. अब यह वायरस सरकारी कार्यालयों के काम को भी बाधित करने लगा है. कोषागार कार्यालय में कोषागार पदाधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार और मंगलवार को 2 दिनों तक अनुमंडल कार्यालय बंद रहेगा. इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने बताया कि कोषागार कार्यालय में कोषागार पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

धनबाद में SDM कार्यालय दो दिनों तक रहेगा बंद

ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान

कोषागार कार्यालय अनुमंडल कार्यालय से सटा हुआ है, इसलिए एहतियात बरतते हुए 27 और 28 जुलाई यानी सोमवार और मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम कार्यालय धनबाद में कामों को लेकर लोग भी पहुंचते हैं, जिसको लेकर यह कदम उठाया गया है. इस बंद की अवधि के दौरान धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को अनुमंडल कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाने का भी निर्देश दिया गया है.

धनबाद जिले में 179 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

बता दें कि धनबाद जिले में 179 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वाब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details