धनबाद:धनबाद में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. मरीजों की संख्या बढ़ते ही एसएनएमएमसीएच के कोविड वार्ड में व्यवस्था चरमरा गई. इसको लेकर भर्ती मरीजों ने हंगामा भी किया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. खबर देखने के बाद एसडीएम ने संज्ञान लिया और अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए.
धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे एसडीएम, कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण - SDM Prem Tiwari
धनबाद एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक का निरीक्षण करने एसडीएम प्रेम तिवारी पहुंचे. इस दौरान मरीजों से बातचीत की और समस्या जाना. उन्होंने कहा कि मरीजों से मिली शिकायतों का तत्काल निदान किया जाएगा.
धनबाद के एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक में भर्ती मरीजों ने घटिया खाना और चिकित्सीय असुविधा को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने पीजी ब्लॉक का निरीक्षण किया और मरीजों की समस्याओं को सुना. निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के नोडल पदाधाकारी को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का निदान सुनिश्चित करें.
एसडीएम प्रेम तिवारी ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक और कैथ लैब का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से बात की और उनकी समस्या जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी शीघ्र मरीजों की शिकायत को दूर करेंगे. इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीजी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित 58 मरीज भर्ती हैं. इसमें एक भी मरीज गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों में कोरोना लक्षण नहीं दिखता है तो उन्हें तत्काल होम आइसोलेशन में भेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि इलाज में किसी को परेशानी झेलनी नहीं पड़े.