बोकारोःचास थाना क्षेत्र में मेन रोड पर कपड़े की दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस को दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आरोप है कि पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इसको लेकर देर तक हंगामा चलता रहा. मामला बिगड़ने की जानकारी पर पहुंचे चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने किसी तरह हालात को संभाला.
ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज के बाद भी धरने पर बैठे हैं ग्रामीण, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक कोयले का परिचालन रहेगा ठप
राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए साप्ताहिक लॉकडाउन कर रखा है. लेकिन चास थाने से महज कुछ ही दूरी पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर कुछ दुकानदारों ने कपड़े की दुकान खोल ली थी. इस पर चास पुलिस की एक टीम दुकानों को बंद कराने पहुंच गई. इस बीच पुलिस कटीम ने खूबसूरत नाम की कपड़े की दुकान को बंद करा दिया. आरोप है कि पुलिस टीम ने इस दुकान के सामने स्थित राणीसती नाम के कपड़े की दुकान को नहीं बंद कराया. ग्राहक यहां खरीदारी कर रहे थे. इस पर दुकानदार चास पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाने लगे और राणीसती दुकान को भी बंद कराने की मांग करने लगे. इस हंगामे के बीच दुकानदारों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
गाइलडलाइन के उल्लंघन की होगी कार्रवाई
इधर मामला बिगड़ने की खबर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने इस दुकान को भी बंद करा दिया और सभी दुकान के मालिकों को थाने लेकर गए. चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से गाइडलाइन का उल्लंघन है. पुलिस गाइडलाइन उल्लंघन का मामला भी दर्ज करेगी और पुलिस के साथ जो व्यवहार किया गया है. इसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
बोकारो में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की धनबाद में भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
कोयलांचल में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन जारी है. रविवार को हीरापुर इलाके में गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकानें खोली गईं. सरकार ने रविवार के दिन कपड़ा, मॉल और अन्य दुकान बंद रखने के आदेश दिए हैं. लेकिन दुर्गा पूजा की खरीदारी का लाभ लेने के लिए दुकानें खोली गईं और अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. इससे कोरोना के विस्फोटक रूप लेने का खतरा मंडराने लगा है. इधर,हीरापुर चैंबर से मिली सूचना पर धनबाद पुलिस की टीम ने पहुंचकर दुकानों को बंद करवाया. वहीं हीरापुर चैंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया की मानें तो सरकार की गाइडलाइन का चैंबर के तरफ से पालन कराया जा रहा है.
लोहरदगा में साप्ताहिक लॉकडाउन में दुकान खोलना पर कार्रवाई की गई लोहरदगा में प्रशासनिक टीम ने की छापेमारी कोविड-19 संक्रमण को लेकर रविवार बंद के निर्देशों की अवहेलना होने की सूचना मिलने पर लोहरदगा में प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की की टीम ने शहर के कई दुकानों में छापा मारा. जिसमें विभिन्न दुकानदारों को फटकार भी लगाई. इधर प्रशासनिक टीम की कार्रवाई से दुकानदारों और व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा.