झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: अस्पताल के स्टाफ और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई, बिल को लेकर बढ़ा विवाद - Jharkhand news

धनबाद में एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजन और प्रबंधक के बीच हाथापाई हुई. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद मामले को शांत करा लिया गया है.

Scuffle between hospital staff and patient
अस्पताल में मारपीट

By

Published : Mar 17, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:26 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले के निजी अस्पताल में बिल को लेकर हुए विवाद में मरीज के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल के कर्मी और परिजन आपस मे उलझ गए. दोनों ओर से हाथापाई होने लगी. इन सबके बीच पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने की भरपूर कोशिश करती रही. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया सड़क जाम, बीबीएमकेयू प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

झरिया के कतरास मोड़ स्थित प्रसाद क्लीनिक में मरीज के परिजन ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि मरीज के परिजन अस्तपाल में अन्य मरीजों को बिल को लेकर भड़का रहे थे. वह अन्य मरीजों के परिजनों के साथ अस्पताल में नेतागिरी करने लगे, जिसके बाद हो हंगामा हुआ है और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

झरिया के लिलोरी पथरा के रहने वाले जद्दू राम के मुताबिक उनके अपने 4 महीने के नाती की तबियत खराब थी, जिसे गुरुवार को प्रसाद क्लीनिक में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल के मालिक डॉक्टर नरेश प्रसाद के बेटे ने उन्हें बिल का भुगतान करने को कहा. जिसके बाद उन्होंने बिल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी. विस्तृत जानकारी मांगने पर वह आग बबूला हो उठे और बदतमीजी करने लगे. जद्दू राम ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा चेम्बर में बुलाकर मारपीट की गई. वहीं, बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी क्लीनिक के कुछ कर्मियों ने मारपीट की.

वहीं, इस मामले में अस्पताल के मालिक डॉक्टर नरेश प्रसाद ने कहा कि बच्चा बिल्कुल ठीक हो गया था, उन्हें बिल जमा कर मरीज को छुट्टी करने को कहा गया. जिसके बाद वह अस्पताल के अन्य मरीजों की समस्याओं का बहाना बना कर वाद विवाद करने लगे. हालांकि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद मामले को शांत करा लिया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details