झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: स्क्रैप लोडेड ट्रक को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी - धनबाद में स्क्रैप लोडेड ट्रक में लगाई आग

धनबाद जिले में स्क्रैप लदे ट्रक को रुकवा कर कुछ नकाबपोशों ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही ड्राइवर को मारने की कोशिश की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

scrap load truck caught fire in dhanbad
स्क्रैप लोड ट्रक में लगाई आग

By

Published : Jan 17, 2021, 12:14 PM IST

धनबाद: देर रात एक स्क्रैप लदे ट्रक में आग लगा दी गई. ट्रक राजापुर से कोलकाता जा रहा था. इस दौरान कुस्तौर दुर्गा मंदिर के समीप अज्ञात लोगों की तरफ से ट्रक रुकवाकर उसमें आग लगा दी गई. ड्राइवर को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला.

स्क्रैप लोडेड ट्रक में लगाई आग
मिली जानकारी के अनुसार स्क्रैप लोड कर जा रहे ट्रक को दुर्गा मंदिर के पास नकाबपोशों ने रुकवाया और चालक की पिटाई कर उसके ऊपर किरोसिन भी डाल दिया. किसी तरह ड्राइवर जान बचाकर भाग गया. बोर्रागढ़ और झरिया पुलिस के पहुंचने तक आग लगाने वाले लोग मौके से फरार हो चुके थे. ई ऑक्शन के माध्यम से ठेकेदार राजापुर से स्क्रैप का उठाव कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लेने वाले चिकित्सकों ने साझा किया अनुभव, कहा- अफवाह पर न करें भरोसा, अवश्य लगवाएं टीका


दो गुटों के बीच तनाव
ट्रांसपोर्टर संतोष पांडेय की तरफ से ट्रक ठेकेदार को भाड़े पर उपलब्ध कराया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा कि राजापुर और एना में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव का सिलसिला कायम है. दोनों गुटों के बीच चल रहा तनाव इस घटना का मुख्य कारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details