झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्क्रैप से लदा टाटा मैजिक बरामद, चालक फरार

स्क्रैप से लदे टाटा मैजिक को महुदा पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि मौके से चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Scrap load vehicle recovered, crime in Dhanbad, Baghmara  Police, स्क्रैप लोड वाहन बरामद, बाघमारा पुलिस, धनबाद में अपराध
स्क्रैप लदी टाटा मैजिक

By

Published : Feb 12, 2020, 3:11 PM IST

बाघमारा, धनबाद: स्क्रैप से लदी टाटा मैजिक को महुदा पुलिस ने जब्त किया है. बाघमारा वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश और गुप्त सूचना के आधार पर महुदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया.

देखें पूरी खबर

चालक फरार

बता दें कि तेलमोचो स्थित ग्राम रक्षा दल के पास से धनबाद से बोकारो की ओर जा रही स्क्रैप लदी एक टाटा मैजिक को पकड़ा गया. टाटा मैजिक रुकते ही चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

ये भी पढ़ें-बड़ी कामयाबी: नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के आर्म्स सप्लायर समेत चार नक्सली गिरफ्तार

कार्रवाई की जाएगी

वहीं, महुदा थाना के गश्ती दल ने वाहन को जब्त कर महुदा थाना ले आई. इस संबंध में एएसआई सूरज मुर्मू ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद वाहन चालक और उसके मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details