बाघमारा, धनबाद: स्क्रैप से लदी टाटा मैजिक को महुदा पुलिस ने जब्त किया है. बाघमारा वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश और गुप्त सूचना के आधार पर महुदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया.
चालक फरार
बता दें कि तेलमोचो स्थित ग्राम रक्षा दल के पास से धनबाद से बोकारो की ओर जा रही स्क्रैप लदी एक टाटा मैजिक को पकड़ा गया. टाटा मैजिक रुकते ही चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.