धनबादः जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मरीज के परिजनों के बीच आपाधापी मची है. इस किल्लत के बावजूद बीसीसीएल असंवेदनशीलता दिखाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर से स्क्रैप कटिंग करवा रहा है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: कला भवन इनडोर स्टेडियम में कोरोना जांच शुरू, सिविल सर्जन ने लोगों से की अपील
बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र-तीन के कोलियरी स्थित ब्लॉक ब्लॉक-चार में लोहे की स्क्रैप की कटिंग का कार्य चल रहा है. इस स्क्रैप कटिंग में ऑक्सीजन की आठ जंबो सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि इस जंबो सिलेंडर से कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है.
बीसीसीएल के अधिकारी केके सिन्हा कहते हैं कि स्क्रैप कटिंग के लिए एजेंसी चयनित की गई है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर से स्क्रैप कटिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर कहां से लाती है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है.