धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक टैंकर ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही पिता की मौत हो (Scooty Rider Dies In Tanker collision) गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी रवींद्र बंसल (58) के रूप में की गई है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाने के पास अब तक हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. जीटी रोड में जहां-तहां बैरिकेडिंग कर दिए जाने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं.
Road Accident In Dhanbad: टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार पिता की मौत और पुत्र गंभीर रूप से घायल, लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम - धनबाद न्यूज
धनबाद में सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सोमवार को गोविंदपुर थाना के समीप जीटी रोड पर एक बेलगाम टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी चला रहे पिता की मौत हो (Scooty Rider Dies In Tanker collision) गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने किया सड़क जामः घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और विरोध में जीटी रोड जाम (GT Road Jam) कर दिया. मौके पर पहुंची गोविंदपुर की पुलिस ने काफी मशक्कत कर लोगों को शांत करवाया. करीब घंटे भर के बाद लोगों ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद सड़क जाम हटाया. लोगों ने एनएचएआई और गोविंदपुर थाना पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मामले में कोई ठोस पहल नहीं की गई तो आने वाले दिनों में गोविंदपुर के तमाम लोग जोरदार आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसाः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र बंसल अपने पुत्र के साथ स्कूटी से गोविंदपुर थाना के समीप सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज गती से आ रही ट्रक ने उन्हें अपने चपेटे में ले (Road Accident In Dhanbad) लिया. इस संबंध में स्थानीय शिशिर भगत ने बताया कि एनएच की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है. इस कारण हाइवा रांग साइड में चलती है. थोड़ी सी भी चूक होने पर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.
जीटी रोड पर जगह-जगह बैरिकेडिंग के कारण हो रहे हादसेः गौरतलब है कि गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर कई स्थानों पर रोड क्रॉसिंग के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. एनएचएआई और गोविंदपुर पुलिस के द्वारा यह बैरिकेडिंग (Barricading Near Road Crossing) की गई है. वहीं गोविंदपुर थाने के समीप रास्ते को खुला रखा गया है. जहां अक्सर दुर्घटना होती है. आए दिन यहां पर लोगों की जान जा रही है, लेकिन इस और न ही एनएचएआई और न ही पुलिस ध्यान दे रही है.