बाघमारा, धनबाद:जिले के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधन की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में उद्घाटनकर्ता के रूप में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित हुए. आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन ने शॉल ओढ़ाकर किया. विद्यालय की तरफ से प्रीतक चिन्ह भेंट किया गया.
छात्रों ने किया अतिथियों का सम्मान
छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का सम्मान किया. विद्यालय के छात्र छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. जिसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में छोटे बच्चों के मनोरंजक दौड़ के साथ-साथ 100 मीटर से 500 मीटर तक के दौड़ का भी आयोजन हुआ. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से यह आयोजन होने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है.