धनबाद:कोरोना के कहर के बीच कोयलांचल में अभिभावकों को एक बड़ी राहत मिली है. धनबाद उपायुक्त ने जिले के निजी विद्यालयों को आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस और किराया न वसूलने की हिदायत दी है. अभिभावकों ने इसके लिए धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद कहा है.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की इस अवधि में पूरे विश्व में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के रोजगार छिन गए हैं लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. इस अवधि में धनबाद के कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था.
धनबाद उपायुक्त ने लिया संज्ञान
इस सूचना के बाद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्होंने आदेश जारी करते हुए निजी स्कूलों को यह आदेश दिया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भी निजी विद्यालय अभिभावकों पर स्कूल फीस और किराया के लिए दबाव नहीं डालेंगे.