धनबाद:पीएमसीएच अब एसएनएमएमसीएच कोयलांचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर सिर्फ धनबाद के ही नहीं बल्कि गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, हजारीबाग सहित कई जिलों के मरीज भी इलाज करवाने आते हैं, लेकिन इन दिनों अस्पताल प्रबंधन खून की कमी से जूझ रहा है. जिस कारण अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ मरीज के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्लड डोनेट करने की अपील
एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एके सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां फैल गई है, लेकिन जिस कारण लोग डर से भी अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है. कई जगहों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन यह नाकाफी है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अस्पताल आकर या फिर कैंप लगाकर ब्लड डोनेट करने की अपील ईटीवी भारत के माध्यम से की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही लगातार कोरोना को लेकर सभी सुरक्षात्मक उपाय अस्पताल प्रबंधन की ओर से ब्लड बैंक में किया जा रहा है. आज तक एक भी डोनर को जो ब्लड डोनेट करने आए हैं उन्हें कोरोना की शिकायत नहीं हुई है.