धनबाद:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशव्यापी हड़ताल से खुद को अलग रखा है. धनबाद के हीरापुर एसबीआई की मुख्य ब्रांच में सामान्य दिनों की तरह ही बुधवार को भी कामकाज देखने को मिला है. बैंक प्रबंधक अभय सिंह ने बताया कि पूरे देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज कर रही है.
SBI ने खुद को हड़ताल से रखा अलग, सामान्य दिनों की तरह चल रहा कामकाज - latest news of Dhanbad
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं में आम दिनों की तरह ही कामकाज देखने को मिला. लोगों की भीड़ भी बैंक परिसर में देखने को मिली. एसबीआई की सभी बैंकों में अपने निर्धारित समय से कामकाज किया जा रहा है.
![SBI ने खुद को हड़ताल से रखा अलग, सामान्य दिनों की तरह चल रहा कामकाज SBI ने खुद को हड़ताल से रखा अलग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5638128-thumbnail-3x2-bank.jpg)
आम दिनों की तरह हो रही है कामकाज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं में आम दिनों की तरह ही कामकाज देखने को मिला. लोगों की भीड़ भी बैंक परिसर में देखने को मिली. हीरापुर एसबीआई के मुख्य ब्रांच के प्रबंधक अभय सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस हड़ताल से खुद को अलग रखा है.
एसबीआई की सभी शाखाओं में चल रहा है कामकाज
ब्रांच के प्रबंधक ने कहा कि इस हड़ताल में एआईबीईए और एआईबीईओ शामिल है, जबकि एसबीआई की सभी शाखाओं में पूरे देश में कामकाज सुचारु रुप से किया जा रहा है. एसबीआई को छोड़कर जितने भी राष्ट्रीय बैंक हैं, वह इस हड़ताल में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एसबीआई की सभी बैंकों में अपने निर्धारित समय से कामकाज किया जा रहा.