धनबाद: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2.0 को गति प्रदान करने झारखंड के वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह (Jharkhand Finance Department Principal Secretary) गुरुवार को धनबाद पहुंचे. जहां गोविंदपुर प्रखंड के बड़ा नवाटांड पंचायत में आयोजित कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program in Dhanbad) में उन्होंने शिरकत की और ग्रामीणों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की. इस कार्यक्रम में प्रधान सचिव के अलावा धनबाद डीसी और जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें. वहीं ग्रामीणों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें:खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः शुक्रवार को आएंगे सीएम, तैयारी जोरों पर
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आम लोगों की उम्मीदों पर सरकार खरी उतर रही है. इस कार्यक्रम में लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किशोरी समृद्धि योजना का लाभ बेटियों को ज्यादा से ज्यादा मिल सके यह कोशिश की जा रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे लोग जो अहर्ताओं को पूरा कर रहे हैं, उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ अवश्य मिलता है.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वित्त विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे धनबाद, लोगों से लाभ लेने की अपील - Sarkar Aapke Dwar program in Dhanbad
धनबाद में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar Aapke Dwar program in Dhanbad). कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह पहुंचे और लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान धनबाद डीसी समेत जिला के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Janta Darbar program in Dhanbad
इस कार्यक्रम में पहुंची कुछ महिलाओं ने यह भी बताया कि पिछले साल भी सरकार के कार्यक्रम में उन्होंने आवेदन दिया था लेकिन, आज तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा एक बार फिर से समस्या के निराकरण की आशा में आवेदन देने कार्यक्रम में पहुंची हूं. वहीं इस पूरे मामले में ईटीवी भारत के सवाल पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सत् प्रतिशत सभी लोगों को लाभ नहीं मिल सकता है लेकिन, जो भी अहर्ता पूरा करते हैं उन्हें लाभ मिल रहा है.