धनबाद:जिले में धूमधाम से सरहुल मनाया जा रहा है. धनबाद पुलिस लाइन में भी सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में पूरे रीति रिवाज के साथ सरहुल पूजा की गई. सरहुल पूजा में एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन और एएसपी मनोज स्वर्गियार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए. सभी अधिकारी पारंपरिक परिधानों में पूजा में शामिल हुए. वहीं मौके पर कई पुलिस कर्मी भी उपत्थित थे. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि यह प्रकृति पर्व है. प्रकृति हमें सब कुछ देती है. आज उसी की पूजा के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं.
Sarhul in Dhanbad police line: सरहुल में ढोल और मांदर की थाप पर एसएसपी संग थिरके पुलिसकर्मी - धनबाद न्यूज
धनबाद पुलिस लाइन में सरहुल पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरहुल पूजा महोत्सव में पुलिस लाइन के वरीय अधिकारियों के साथ कई पुलिसकर्मी भी उपत्थित थे. महोत्सव के दौरान पुलिसकर्मियों ने सरहुल लोक गीतों और मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:धनबाद : गोमो में सरहुल पूजा, मांदर की थाप पर झूमीं लड़कियां और युवतियां
सरहुल पूजा की शुरुआत साल और सखुआ के वृक्ष की पूजा के साथ हुई. एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षों की पूजा अर्चना की. पूजा के बाद एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार व ग्रामीण एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मांदर बजाते और थिरकते नजर आए. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी मांदर की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. सभी पुलिस अधिकारी मांदर की थाप पर लोकगीतों में झूम रहे थे. वहीं ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन महिलाओ की टोली के साथ पारंपरिक नृत्य किया.