झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम, DC ने दिए दिशा निर्देश - 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम

धनबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. वहीं, उपायुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.

उपायुक्त की बैठक

By

Published : Oct 29, 2019, 11:07 PM IST

धनबादः31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव में नए चेहरे भी होंगे शामिल, परफार्मेंस देख मिलेगा टिकट: लक्षमण गिलुआ


इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 'रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा. 31 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे यह कार्यक्रम आयोजित है. जयंती के दिन जिले के रणधीर वर्मा चौक पर लौह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details