झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संजीव सिंह दुमका से वापस धनबाद जेल होंगे शिफ्ट, कोर्ट ने दिए आदेश - Sanjeev Singh Dhanbad to Dumka Central Jail Shift

नीरज हत्याकांड के आरोपी व पूर्व विधायक संजीव सिंह को दोबारा धनबाद जेल में शिफ्ट किया जाएगा. कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिया है.

संजीव सिंह

By

Published : Feb 25, 2021, 4:58 PM IST

धनबादः झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल से वापस धनबाद जेल में शिफ्ट करने का धनबाद न्यायालय ने आदेश दिया है.पिछले दिनों अदालत को बिना बताए पूर्व विधायक को धनबाद जेल से दुमका जेल में शिफ्ट किया गया था. इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद द्वारा न्यायालय में आवेदन दिया गया था.

यह भी पढ़ेंःगढ़वा: लापता डॉक्टर का शव जंगल से बरामद, पत्नी ने कराई थी हत्या

अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायक को कोर्ट को बिना जानकारी दिए जेल प्रशासन द्वारा दुमका जेल शिफ्ट किया गया था.

इस मामले को लेकर न्यायालय में दो आवेदन दिए गए थे. आवेदन में पूर्व विधायक को दुमका जेल शिफ्ट किए जाने पर कोर्ट के उल्लंघन का मामला बताया गया था.

पिछले दिनों कोर्ट ने जेल अधीक्षक को शोकॉज भी इस मामले में किया था. एडीजे 4 रवि रंजन की अदालत ने पूर्व विधायक को दुमका जेल से वापस धनबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि नीरज हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक संजीव पिछले 3 सालों से जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details