धनबाद: जिला के धैया स्थित राजहंस ऑयल कारखाना में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद तथा फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने पहुंचकर वहां निर्मित सरसों तेल का सैंपल लिया. टीम पुलिस बल के साथ कारखाना पंहुची. जिला प्रशासन के अधिकारियों के की ओर से कारखाने के अंदर बनाए जा रहे, सरसों तेल की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जिसकी जांच होने के बाद रिपोर्ट मिलेगी. इससे पता चल सकेगा कि राजहंस ऑयल कारखाने में बनने वाले सरसों तेल में कितनी गुणवत्ता है. लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डाल रहा है.
ये भी पढ़ें-पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद
फूड सेफ्टी कमिश्नर के निर्देश पर लिए गए सैंपल
एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य के फूड सेफ्टी कमिश्नर का पत्र प्रत्येक जिला मुख्यालय को भेजा गया है. जिसके तहत जिला के सरसों तेल की कंपनियों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना है. इसके अलावा खुदरा विक्रेताओं के यहां उपलब्ध कई और नामी कंपनियों के तेल का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना है. बताया गया कि धनबाद जिला में चार कंपनियां वर्तमान में सरसों तेल बना रही है. जिसमें से एक कंपनी राजहंस वाइल से सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी हुई है. बाकी जगह के भी सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि किस कंपनी के निर्मित तेल में कितनी गुणवत्ता है.