धनबाद: गोविंदपुर के दुमदुमी में पाए गए कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में पुलिस अधिकारी समेत 11 जवानों आए थे, जिसके बाद सभी का स्वाब सैंपल लिया गया है.
जानकारी के अनुसार 11 मई को गोविंदपुर के दुमदुमी का रहने वाला युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचा था. उसका भाई स्कॉर्पियो लेकर 12 मई को धनबाद आया था. भाई ने मुखिया से स्कॉर्पियो चलाने की स्वीकृति ली थी. मुखिया के जरिए दिए गए स्वीकृति पत्र को पुलिस ने अवैध बताते हुए गाड़ी पकड़ ली थी. पुलिस की तरफ से गाड़ी पकड़े जाने की खबर सुनकर संक्रमित युवक पीएमसीएच से सरायढेला थाना पहुंचा था.