झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संबित पात्रा का आरोप 'बैलगाडी' पर सवार है विपक्ष, कहा- सिख दंगों के मामले में नहीं बच पाएंगे राजीव गांधी - बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान संबित पात्रा ने धनबाद, रांची समेत कई जगहों पर विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बैलगाडी' पर सवार है विपक्ष.

Sambit Patra press conference in Dhanbad and Ranchi
संबित पात्रा का स्वागत करते नेता

By

Published : Dec 5, 2019, 9:27 PM IST

रांची/धनबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो गठबंधन झारखंड में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, दरअसल वह सभी 'बैलगाड़ी' में शामिल हैं.

संबित पात्रा का रांची में प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा इस बेलगाड़ी को कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी चला रही है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन के शीर्ष नेता सभी फिलहाल किसी न किसी मामले में कोर्ट से बेल पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के अलावा, राहुल गांधी, चिदंबरम सभी किसी घोटाले में कथित रूप से शामिल है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि पी चिदंबरम को बेल मिली और इसका जश्न मनाया जा रहा है.

ये भी देखें- स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष के निर्देश पर तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर हमला बोल रहे है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सिख दंगों को लेकर ही पीवी नरसिम्हा राव के ऊपर टिप्पणी की गई है, वह साफ है कि मनमोहन सिंह के ऊपर दबाव डाला जा रहा है.

संबित पात्रा ने कहा कि सिख दंगों के मामले में राजीव गांधी कभी नहीं बच पाएंगे. पात्रा ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि राजीव गांधी ने कहा था जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे है. बुधवार को वह कोयलांचल के इलाकों में थे जबकि शुक्रवार को वह रांची पहुंचे.

ये भी देखें- यूपी का पूर्व विधान परिषद सदस्य रांची में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, 4.31 लाख रुपये भी बरमाद

डबल इंजन की सरकार में काफी हुआ है विकास का काम: संबित पात्रा
धनबाद में चतुर्थ चरण में 16 दिसंबर को मतदान होना है. इसको लेकर अब चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा धनबाद पहुंचे और प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड में विकास के काफी काम हुए है. पहली बार 5 सालों की स्थिर सरकार के नेतृत्व में विकास के काम देखने को मिला है. इस बार जनता फिर से बीजेपी को मौका देगी.

संबित पात्रा का धनबाद में प्रेस वार्ता

संबित पात्रा ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बीजेपी ने दिया है और डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार भी दोगुनी हुई है. वहीं, पी चिदंबरम पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस ने जश्ने भ्रष्टाचार मनाया है. जिस तरीके से वह जेल से बाहर निकले मानो वो जश्न मना रहे है, जैसे बड़ा तीर मारकर जेल से बाहर लौट रहे है.

उन्होंने कहा सोनिया, राहुल, मधु कोड़ा, पी चिदंबरम आदि सभी 'बेलगाड़ी' में सवार है और यह लोग झारखंड में विकास की गति को रोकना चाहते है, लेकिन जनता इन्हें सफल होने नहीं देगी. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने स्थानीय भाषा को ही यहां की परीक्षाओं से गायब कर दिया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने स्थानीय भाषा को फिर से वापस लाने का काम किया है.

ये भी देखें- सरयू की चुनौती पर क्या बोले सीएम, हेमंत पर हमले का बताया कारण, देखिए पूरा इंटरव्यू

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सिंदरी कारखाना को फिर से चालू करने, कोयलांचल विश्वविद्यालय को स्थापित करने और आईआईटी, आईएसएम को आईआईटी का दर्जा देने संबंधी बातों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को रांची जाने की जरूरत पड़ रही थी, लेकिन अब यहीं पर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बन जा रहा है. यह सभी काम बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है.

1 दिन में एक लाख युवाओं को मिली नौकरी
संबित पात्रा ने कहा कि एक और रघुवर सरकार ने 1 दिन में एक लाख युवाओं को नौकरी दी है और लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने भी अलग करनामा करते हुए 1 दिन में 16 जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करने का रिकॉर्ड कायम किया है, जो सीएनटी, एसपीटी एक्ट का उल्लंघन है.

ये भी देखें- पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बाजार की मांग के मुताबिक कोर्स डिजायन करें: मुख्य सचिव

सरयू राय पर कहा उनका निजी मामला
रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 2 दिन पहले ही मोदी जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिसके साथ कमल है वह उनके साथ है और जनता भी उन्हीं के साथ है. संबित पात्रा ने कहा कि यह उनका निजी मामला है कि वे किसी पार्टी से या निर्दलीय मैदान में आ सकते है. उन्होंने यह भी कहा कि लगातार 5 सालों तक सरकार में रहते हुए उन्होंने सब कुछ हासिल किया पर उन्होंने ऐसा क्यों किया यह समझ से परे है.

संबित पात्रा ने प्याज के बढ़ते दामों पर कहा कि प्याज की पैदावार इस बार महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों में कम हुई है. जिसके कारण ऐसा हुआ है हालांकि, सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए एक्सपोर्ट बंद कर दिया है और इंपोर्ट के रास्ते खोल दिए गए है, बहुत जल्दी आसमान छू रही प्याज की कीमतों को काबू में कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details