धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी के 10 नंबर सिम के पास ड्रिल मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद इस मामले की जांच हो रही है. इसके लिए कोयला भवन से सेफ्टी जीएम ए के सिंह जमुनिया कोलियरी पहुचे.
सेफ्टी जीएम ए के सिंह ने कोलियरी स्थित काली मंदिर में सबसे पहले पूजा-अर्चना की. उसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दुर्घटनाग्रस्त ड्रिल मशीन को देखा. इस मौके पर ब्लॉक दो क्षेत्र जीएम धर्मेंद्र मित्तल के अलावा कई अधिकारी एके सिंह के साथ रहे.