धनबादः बाघमारा के रैयतों के द्वारा जिला के रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान रैयतों ने विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के माध्यम से रैयतों ने दबंग विधायक से छुटकारा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. साथ ही विधायक द्वारा कब्जा किए जमीन पर मालिकाना हक की मांग रैयतों ने सीएम से की है.
इसे भी पढ़ें- मारपीट के आरोप पर विधायक ढुल्लू महतो की सफाई, कहा- पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा कर रहें साजिश
बाघमारा प्रखंड के लेडीडुमर, दरीदा, मुराईडीह समेत अन्य इलाके के करीब 150 से अधिक रैयतों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जोरदार अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे रैयतों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की दबंगई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो उनकी रैयती जमीन पर दबंगतापूर्वक कब्जा कर रहे हैं. लोगों द्वारा विरोध करने पर विधायक के द्वारा झूठे मुकदमे फंसाया जाता है. बस्ती में आवागमन के रास्ते को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर के जिला के उच्च अधिकारियों तक लिखित फरियाद की गयी. लेकिन जिला के आला अधिकारियों द्वारा फरियाद को नहीं सुना गया. इसलिए उन्होंने विधायक के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री से रैयतों ने फरियाद लगाई है. दबंग विधायक ढुल्लू महतो से मुक्ति दिलाकर जमीन पर मालिकाना हक दिलाने की गुहार रैयतों ने लगाई है. उनका आरोप है स्थानीय विधायक सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है, इसके अलावा एक इलाके में तीन तरफ घेरकर उस जमीन को भी हथियाने की फिराक में लगे हैं. इसलिए उनकी सीएम हेमंत सोरेन से गुहार है कि उन्हें इस अत्याचार के मुक्ति दिलाएं.