झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: ग्रामीण एसपी ने किया बॉर्डर का निरीक्षण, प्रभारियों को दिए कई निर्देश - Dhanbad news

कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए धनबाद जिला के ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने मैथन थाना अंतर्गत झारखंड और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर का निरीक्षण किया. जिस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए.

Rural SP inspected the border
ग्रामीण एसपी ने किया बॉर्डर का निरिक्षण

By

Published : Apr 23, 2020, 5:52 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए धनबाद जिला के ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने मैथन थाना अंतर्गत झारखंड और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर का निरीक्षण किया. जिस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मोहल्ले


लॉकडाउन का करें सख्ती से पालन

उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया होने के नाते लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करते हैं. वैसे लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति है. जो काफी जरूरी है और खाने-पीने की वस्तुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य में जांच के उपरांत प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही साथ ग्रामीण एसपी ने बताया कि मैं लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि इस विश्व महामारी में लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जाति, धर्म देखकर नहीं आता है. बॉर्डर में तैनात सुरक्षाकर्मी इससे प्रभावित न हो जिसके लिए पूरे बॉर्डर एरिया में सेनेटाइजर का छिड़काव ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में किया गया और सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details