झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर हंगामा, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जलापूर्ति सामान्य के दिए निर्देश - BCCL

पानी की समस्या को लेकर बाघमारा में लोगों ने कोलियरी वाटर फिल्टर प्लांट में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने आक्रोशितों को किसी तरह शांत कराया और जल्द पाइपलाइन ठीक करने का आदेश दिए.

पानी की समस्या पर हंगामा

By

Published : Apr 25, 2019, 1:56 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल एरिया के केशलपुर कोलियरी वाटर फिल्टर प्लांट में केशलपुर कॉलोनी वासियों ने जमकर हंगामा किया. 15 दिनों से कॉलोनी में अनियमित जलापूर्ति से लोग काफी आक्रोशित थे. जिसे लेकर गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा करने लगे.

पानी की समस्या पर हंगामा

लोगों का कहना है कि इलाके में लगभग 15 दिनों से जलापूर्ति नहीं हुई है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. वहीं, पानी को लेकर मामला बढ़ता देख बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया गया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी का कहना है कि पाइपलाइन पुराने हो जाने के कारण खराब हो गया है. इसलिए जलापूर्ति में प्रयुक्त उपकरणों में खामियां सहित कई समस्या के कारण पानी की समस्या हुई है. साथ ही फिलहाल जलापूर्ति करने को लेकर मौजूद पम्प कर्मियों को निर्देश दिया गया और जलापूर्ति सामान्य किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details