धनबादःझरिया में पाथरडीह के राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता की जमकर पिटाई की. बाद में अंगरक्षक ने उस शख्स को धक्का मारकर बाहर कर दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया, स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं-आखिर BJP विधायक ने सीएम की फोन पर किससे कार्रवाई बात? मंच पर उठा हिंदी भोजपुरी मामला
क्या कहा पीड़ित ने
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष साधन महतो ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के जन समस्याओं को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में पहुंचे थे. यहां पूर्व पार्षद समस्याओं का लिखित आवेदन लेकर कमरे में जाने देने का विरोध कर रहे थे. पूर्व पार्षद के कहने पर झरिया कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह के बॉडीगार्ड ने उन्हें और उनके लोगों को धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया.
बाद में यहां बॉडीगार्ड ने उनको जमकर पीटा. आरोप है कि अंगरक्षक ने कहा कि आपलोग कांग्रेस के आदमी नहीं हैं, आपलोगों का काम नहीं होगा. साधन महतो ने प्रशासन से बॉडीगार्ड पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पिटाई का मामला संज्ञान नहींः सीओ प्रेमश कुशवाहा
वहीं सीओ प्रमेश कुशवाहा का कहना है कि दो पक्षों में विवाद होने की जानकारी मिली है. बॉडीगार्ड की ओर से लोगों की पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि आज से झरिया विधानसभा में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. पेंशन या नगर निगम से संबंधित समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. शिविर मे योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ उठाएं.
पीड़ित का बयान, पुलिस की सफाई पब्लिक बोली-सरकार कब आएंगे मेरे द्वार बता दें गुरुवार को कई वृद्ध लोगों ने झरिया अंचल कार्यालय के समक्ष तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था. जिसमें पेंशन की स्वीकृति नहीं होने वाले लोगों ने सरकार से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की गुहार लगाई थी. लोगों ने कहा था कि सरकार कब आएंगे मेरे द्वार.