धनबादः जिले के धनसार थाना क्षेत्र के पुराना रेलवे स्टेशन के पास एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने जादू टोना कर के बच्चे की जान ले ली.
धनबादः बच्चे की मौत पर जमकर हंगामा, परिजनों ने पड़ोसी महिला पर लगाया जादू-टोना का आरोप - महिला ने जादू टोना कर के बच्चे की जान ले ली
धनबाद में एक ढाई साल के बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने जादू टोना कर के बच्चे की जान ले ली. पुलिस के आने के बाद मामला शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर निकला साइबर अपराधी, साइबर क्राइम करते दस गिरफ्तार
पुलिस ने मामला शांत कराया
बच्चे की मौत पर परिजनों ने पड़ोस में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले सुनील कुमार का ढाई साल के बेटे रॉकी को अचानक दस्त शुरू हो गया, जिसके कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोस की एक महिला पर बच्चे पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस की टीम मौके पर दलबल के साथ मौजूद है. आरोपी महिला पुलिस की निगरानी में है.