झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला - आसनसोल वाराणसी आसनसोल मेमू

गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतूलमारी के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के कार्य के मद्देनजर इस रूट पर रेल परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. इसके चलते जनवरी और फरवरी के इन तारीखों में ट्रेन यातायात में बदलाव के चलते आपकी यात्रा प्रभावित हो सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले इस रिपोर्ट को पढ़ें-

RUB work on Gomoh railway line train operations changed on several dates of January-February new train schedule
गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला

By

Published : Jan 22, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 8:15 PM IST

धनबादःगोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतूलमारी के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी के कार्य के मद्देनजर इस रूट पर रेल यातायात में बदलाव किया गया है. यहां 30 जनवरी, 10 फरवरी और 22 फरवरी को पाॅवर ब्लाॅक लिया जाएगा. इसके चलते इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित होगा. इससे इस रूट पर कई ट्रेन निरस्त रहेंगी तो कई गाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. इन तारीखों पर ट्रेन नई व्यवस्था से चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म


तीस जनवरी को क्या होगा बदलावः रेलवे ने आरयूबी के काम के चलते तीस जनवरी को तीन गाड़ियों को रद्द कर दिया है तो तीन ट्रेन का रूट बदल दिया है. वहीं एक ट्रेन को 40 मिनट नियंत्रित किया गया है. तीस जनवरी के लिए यह बदलाव किए गए हैं..

तीस जनवरी को ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

  • 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू

  • 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू

  • 03503/03504 बर्दवान-हटिया-बर्दवान मेमू

    30 जनवरी को इस ट्रेन को किया गया नियंत्रित

  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में यात्रा प्रारंभ की तारीख 30 जनवरी को 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

    इस ट्रेन के मार्ग में किया गया परिवर्तन

  • 12381 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 30.01.22को आसनसोल -धनबाद-गया-डीडीयू के बदले आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू होकर चलेगी.

इन तारीखों में इन ट्रेन के रूट में बदलाव

  • 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 28.01.22 को डीडीयू-गया- धनबाद- आसनसोल -गया - आसनसोल के बदले डीडीयू - पटना-झाझा- आसनसोल होकर चलेगी.

  • 12354 लालकुआं- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 29.01.22 को डीडीयू-गया-धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू - पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.

10 फरवरी के लिए रेल परिचालन में परिवर्तन

रद्द ट्रेन- यात्रा प्रारंभ की तिथि 10.02.22

  • 03545/03546आसनसोल - गया-आसनसोल मेमू

  • 03553/03554आसनसोल - वाराणसी-आसनसोल मेमू

  • 03503/03504 बर्दवान- हटिया-बर्दवान मेमू

    नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेन- यात्रा की तारीख 10.02.22

  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 40 मिनट

  • 13167 कोलकाता- आगराकैंट एक्सप्रेस 10.02.22 को कोलकाता से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट बाद चलेगी

    मार्ग परिवर्तन

  • 12381 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 10.02.22को आसनसोल-धनबाद-गया-डीडीयू के बदले आसनसोल-झाझा- पटना-डीडीयू होकर चलेगी.

    इन तारीखों में 8 और 9 फरवरी को इन ट्रेन के रूट में बदलाव
  • 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 08.02.22को डीडीयू-गया - धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू-पटना-झाझा- आसनसोल होकर चलेगी.

  • 12330 आनंदविहार- सियालदह पश्चिम बंगाल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 09.02.22को डीडीयू-गया- धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.



    22.02.22 के लिए परिवर्तन

    रद्द ट्रेन-यात्रा प्रारंभ 22.02.22

  • 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू.

  • 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी -आसनसोल मेमू.


  • 03503/03504 बर्दवान- हटिया-बर्दवान मेमू.

    22.02.2022 को नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेन

  • 13151 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 40 मिनट.

  • 12329 सियालदह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 30 मिनट.


    मार्ग परिवर्तन

  • 12382 पूर्वा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 21.02.2022 को डीडीयू-गया-धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू- पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.

  • 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.02.22 को डीडीयू-गया-धनबाद-आसनसोल के बदले डीडीयू-पटना-झाझा- आसनसोल होकर चलेगी.

  • 12260 बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभिक की तिथि 20.02.22 को डीडीयू-गया-धनबाद- आसनसोल के बदले डीडीयू -पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी.
Last Updated : Feb 8, 2022, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details