झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान देंः ट्रेन से इस राज्य में करना है सफर तो कराना होगा आरटी पीसीआर

कोरोना काल में अब कई ट्रेनें चलने लगी हैं और धीरे- धीरे यात्री अब सफर भी करने लगे हैं जिसको लेकर कई राज्यों ने कई तरह के नियम बनाए हैं. अब अगर आप झारखंड से राजस्थान के लिए सफर करते हैं तो आपको आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा.

dhanbad
अगर ट्रेन से इस राज्य में करना है सफर तो कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

By

Published : Jun 11, 2021, 10:15 PM IST

धनबाद: अगर आप ट्रेन से राजस्थान की सफर पर निकलने वाले हैं तो रेलवे के निर्देश को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अगर जानकारी नहीं रखी तो आपको यह यात्रा रद्द करनी पड़ सकती है और आपको नुकसान के साथ जरूरी कार्यों में भी रुकावट आ सकती है.

ये भी पढ़े-अब सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर 24 घंटे होंगे कोरोना जांच, बनेंगे स्थायी जांच बूथ

रेलवे ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए अब यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है. यही नहीं यह नेगेटिव रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पूर्व की होनी चाहिए. ऐसे यात्री जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन की रिपोर्ट यात्रा तिथि के 28 दिन के अंदर की होनी चाहिए.

फिर से चलेगी हावड़ा- रांची, हावड़ा शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

02019 हावड़ा- रांची शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 17.06.2021 को चलेगी. यह गाड़ी रविवार को नहीं चलती है.

02020 रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रांची से 17.06.2021 को चलेगी. यह गाड़ी रविवार को नहीं चलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details