झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रशर में लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Robbed in lockdown

धनबाद के गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत क्रशर में डकैती का मामला सामने आया. जहां अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति को लूटा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.

Robbery in crusher at dhanbad
जांच करती पुलिस

By

Published : May 6, 2020, 5:49 PM IST

धनबाद: गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत सतकिरा मोड़ के पास स्थित केडिया क्रशर में बीती रात नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने 12 से अधिक की लोगों की संख्या में धावा बोलकर पिस्तौल की नोक पर सभी मजदूरों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की संपत्ति को लूट कर चलते बने.

देखें पूरी खबर

क्रशर के गार्ड ने बताया कि कुछ लोग अपने चेहरे को ढंके हुए क्रशर में पहुंचे जबकी कई इधर उधर खड़े थे. एक अपराधी ने गार्ड को एक कमरे में अन्य मजदूरों के साथ बंद कर दिया और घंटों उत्पात मचाते हुए अन्य अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स, कांटा मशीन, लैपटॉप सहित एक लाख 17 हजार रुपये लूटकर चलते बने.

इस दौरान अपराधियों ने जाते जाते मजदूरों का मोबाइल भी लेते गए. जिसके बाद रास्ते मे फेंक दिया. मजदूरों ने इसकी सूचना अपने मालिक और हरिहरपुर पुलिस को दी जहां घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर रास बिहारी लाल, हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत मौके पर पहुंचे.

ये भी देखें-लॉकडाउन उल्लंघन मामले पर सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट असंतुष्ट, मांगा बिंदुवार विस्तृत जवाब

इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जहां धनबाद ग्रामीण एसपी अमित रेणु, बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल मौके पर पहुंचे. इस संबंध में ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि मामले की जांच जारी है. टेक्निकल सेल भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details