झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भौरा कोक प्लांट पावर हाउस में डाका, कर्मचारियों को बंधक बना लाखों का सामान ले गए डकैत - बीसीसीएलकर्मियों की पिटाई

धनबाद के भौरा कोक प्लांट पावर हाउस में रविवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने यहां बीसीसीएलकर्मियों की पिटाई कर बंधक बना लिया फिर ताला तोड़कर लाखों का सामान लूट ले गए.

Bhaura Coke Plant Power House of Dhanbad
डकैतों की पिटाई में घायल भीम बाउरी

By

Published : Oct 18, 2021, 3:29 PM IST

धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा कोक प्लांट पावर हाउस में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. यहां बदमाशों ने दो बीसीसीएलकर्मियों भीम बाउरी और मुकेश कुमार को बंधक बना लिया और उससे मारपीट की. इसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर लाखों का सामान लूट ले गए.

ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, फायरिंग में दुकानदार घायल

पीड़ित गार्ड मुकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान करीब 10-15 की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें हथियार के दम पर बंधक बना लिया. आरोप है कि अपराधियों ने उनसे गाली गलौज की और मारा पीटा. इसके बाद बदमाशों ने स्टोर रूम की चाबी मांगी. इनकार करने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. गोदाम की चाबी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया और रूम का ताला तोड़कर सामान लेकर चलते बने. इधर इस घटना से बीसीसीएलकर्मियों में काफी रोष है.

देखें पूरी खबर

सुरक्षाकर्मियों ने खुद की मांगी सुरक्षा

बीसीसीएलकर्मियों का कहना है कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के हम लोग यहां नाइट ड्यूटी नहीं कर पाएंगे. इनका कहना है कि यहां पहले सीआईएसएफ और बीसीसीएल गार्ड पेट्रोलिंग किया करते थे. लेकिन इसे अब बंद कर दिया गया है. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे घटना को अंजाम देकर अराम से चलते बनते हैं .

घटना के बाद आक्रोशित बीसीसीएलकर्मी
सीआईएसएफ की नियुक्ति के लिए लिखी चिट्ठी

पावर हाउस के इंचार्ज आदेश कुमार गौड़ ने बताया कि डकैतों ने पावर हाउस में कर्मचारियों से मारपीट की है, जिसमें एक कर्मचारी भीम बाउरी बुरी तरह से घायल हो गया, उनका इलाज धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारिरयों ने बताया कि रविवार को अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई की और गोदाम से सामान लेकर चलते बने.

डकैतों की पिटाई में घायल भीम बाउरी

वहीं उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की नियुक्ति को लेकर प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है. इस घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह पुलिस को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details