धनबादःकोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वारदात को अंजाम देकर वो बैखौफ चलते बनते हैं. पुलिस खाक छानती रह जाती है. ऐसा ही एक वाक्या बाघमारा के मुराईडीह में हुआ. जहां अपराधियों का शिकार बना इलाके का एक राशन दुकानदार.
बाघमारा के मुराईडीह कॉलोनी स्थित राशन दुकानदार दीपक कुमार मोदी को शनिवार की रात लगभग तीन बजे चोरों ने बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बनाकर नकद बीस हजार रुपये लूट लिये और दुकान में रखे कॉस्मेटिक सामान भी लूट कर ले गए. दुकानदार की पत्नी के सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र तक अपराधी लूट कर चलते बने. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.