झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः टुंडी में बाइक से आए बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को रोककर डेढ़ लाख लूटा, वारदात से इलाके में सनसनी - Finance worker robbed in dhanbad

धनबाद के टुंडी में अपराधियों ने शुक्रवार दोपहर हथियार के बल पर उज्जीवन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख उनसठ हजार रुपये लूट लिए. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

robbers looted a finance worker in Dhanbad
टुंडी में बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को लूटा

By

Published : Sep 5, 2020, 6:23 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 3:51 PM IST

धनबाद: जिले के टुंडी में अपराधियों ने शुक्रवार दोपहर हथियार के बल पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख उनसठ हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन सिंह और पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा मौके पर पहुंचे और मामले से जुड़ी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना

क्या है मामला

मामला टुंडी थाना अंतर्गत रामपुर मोड़ के पास का है. जानकारी के अनुसार उज्जीवन फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गौरव चक्रवर्ती भोरंगाडीह, रामपुर और डोरवाडीह से महिला स्वयं सेवी संघ समूह से पैसे लेकर अपने कार्यालय गोविंदपुर लौट रहा था. इस दौरान रामपुर मोड़ के पास सफेद रंग की बाइक से आए दो हथियारबंद अपराधियों ने सामने से आकर फाइनेंसकर्मी को रोक लिया और रिवाल्वर सटाकर पूरी रकम छीन ली. इसके बाद बदमाश गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग की ओर भाग गए.

जांच में जुटी पुलिस

मामले के संबंध में टुंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, इस मामले में टुंडी थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Last Updated : Sep 16, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details