धनबादःबुधवार देर रात ईसीएल मुग्मा एरिया के सेंट्रल पूल कोलियरी के साइडिंग के समीप बिजली सब स्टेशन में 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 50 फीट केबल लूट लिया और फरार हो गए.
धनबाद: बिजली सब स्टेशन में अपराधियों ने बोला धावा, 50 फीट केबल लेकर फरार - धनबाद में बिजली सब स्टेशन में लूट
धनबाद के बिजली सब स्टेशन में 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने बिजली के पोल से जुड़े कई केबल को काट दिया और 50 फीट केबल लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, हत्या के मामले में जेल में था बंद
सब स्टेशन का मेन स्विच ऑफ
ईसीएल कर्मी ने बताया कि बुधवार देर रात 20 से 25 की संख्या में अपराधी सब स्टेशन पहुंच गए. अपराधियों ने सबसे पहले सब स्टेशन पर तैनात दो सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाते हुए उन्हें एक रूम में बंद कर दिया. इसके बाद सब स्टेशन का मेन स्विच ऑफ कर दिया. बिजली के पोल से जुड़े केबल को काटते हुए ट्रांसफार्मर तक पहुंचे, जहां कई हिस्सों में केबल को काट डाला. इसी बीच इसीएल के सुरक्षा गश्ती दल के मौके पर पहुंचते ही अपराधी 50 फीट ही केबल ले जाने में सफल रहे.