धनबाद: जिले के निरसा बाजार से रिटायर्ड शिक्षक विजय प्रसाद तिवारी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार हो गया. बैग में लगभग ढाई लाख रुपए थे. विजय प्रसाद निरसा के एसबीआई शाखा से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, एक ही परिवार के दो गुटों के बीच मारपीट
रिटायर्ड शिक्षक से ढाई लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - वारदात को अंजाम
धनबाद के निरसा बाजार से रिटायर्ड शिक्षक विजय प्रसाद तिवारी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. रिटायर्ड शिक्षक ने एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी की थी.
पैसों से भरा बैग लेकर अपराधी फरार
विजय तिवारी ने एसबीआई से ढाई लाख रुपए की निकासी की थी. रुपयों को एक बैग में भरकर स्कूटी के डिक्की में लेकर वह घर जा रहे थे. बैंक से केवल 30 से 40 कदम के दूरी पर उनके एक साथी मिल गए. उन्होंने एक निर्माणाधीन घर देखने की जिद की, जिसके बाद उन्होंने स्कूटी की डिक्की से रुपयों से भरा बैग निकाला और अपने हाथ में लेकर साथी के साथ चल दिए. वो एनएच 2 के किनारे निर्माणाधीन घर को देखने के लिए पहुंचे ही थे कि एक 25 वर्ष का युवक अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए आया और झपट्टा मारकर उनके हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. अपराधी का एक साथी बाइक पर सवार था. पैसे छिनकर वह बाइक पर वह बैठा और फरार हो गया.