झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्राहक सेवा केंद्र से दिन दहाड़े 20 हजार की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - धनबाद में दिन दहाड़े 20,000 रुपए की लूट

धनबाद में लगातार चोरी, लूट, हत्या के मामलों मे इजाफा हो रहा है. ताजा मामला निरसा थाना क्षेत्र के मुग्मा मोड़ के पास का है, जहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के दम पर ग्राहक सेवा केंद्र से हजारों रुपए लूट कर फरार हो गए.

ग्राहक सेवा केंद्र से दिन दहाड़े 20,000 की लूट
ग्राहक सेवा केंद्र से दिन दहाड़े 20,000 की लूट

By

Published : Sep 23, 2020, 10:13 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मुग्मा मोड़ के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के दम पर ग्राहक सेवा केंद्र से हजारों रुपए लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टिकट की आस में लालू यादव से मिलने पहुंच रहे नेता, प्रशासन ने लगा रखी है NO ENTRY

20 हजार 500 रुपए की लूट

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कौशिक कुमार राय ने बताया कि तीन लोग मास्क, गमछा, हेलमेट लगाए सेवा केंद्र पहुंचे. इन्होंने पैसे निकालने की बात कही. लेकिन संचालक ने थोड़ा इंतजार करने को कहा. इस पर तीनों पिस्टल निकाला और भय दिखाते हुए गल्ले में रखे हुए 20 हजार 500 रुपए लूटकर फरार हो गए. जाते जाते दहशत फैलाने के लिए अपराधियों की ओर से फायरिंग भी की गई. कौशिक कुमार ने बताया कि अपराधी काले रंग की 220 पल्सर बाइक पर सवार थे. भुक्तभोगी ने यह भी बताया इस प्रकार की घटना से जान माल की भी क्षति हो सकती है. इसलिए प्रशासन एवं सेवा केंद्र प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे डालें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details