झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा होगी दूर, ROB निर्माण को मिली झंडी

बाघमारा में आरओबी निर्माण कार्य को लेकर हरी झंडी मिल गई है. इसको लेकर बाघमारा विदायक विधायक ढुल्लू महतो आद्रा डिवीजन के डीआरएम से वार्ता कर आरओबी निर्माण पर सहमति हुई. मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने हरहाल में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया.

बाघमारा में आरओबी निर्माण को मिली झंडी

By

Published : Sep 25, 2019, 11:34 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा की सबसे बड़ी बाधा खानुडीह स्टेशन के दक्षिण पूर्व रेलवे क्रॉसिंग में जल्द ही आरओबी निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो ने आद्रा डिवीजन के डीआरएम नवीन कुमार से उनके कार्यालय में जाकर बात की, जहां आरओबी निर्माण की सहमति दी गई.

वार्ता के दौरान डीआरएम ने आरओबी निर्माण कार्य पर हरी झंडी दिखाते हुए राज्य सरकार से सहयोग लेने की बात कही, साथ ही बाघमारा क्षेत्र के लोगों के साथ होने वाली परेशानी को जनता की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष रखने का काम किया गया. मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने हर हाल में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधायक ने अन्य मांग भी रखी.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः 4 अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

वहीं, बाघमारा के मालकेरा में आरओबी बनाने, बाघमारा इंदिरा चौक से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण और सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी. माडा ऑफिस से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने का एनओसी दिया गया, साथ ही खानुडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सेड बनाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details