धनबाद:धनबाद-गिरिडीह बॉर्डर का इलाका टुंडी विधानसभा के बाघमारा ब्लॉक में पहाड़ी पर दो गांव गंगापुर और बस्तीकुल्ही हैं. पहाड़ी में रह रहे इन दोनों गांव के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान पहाड़ काटकर 2 किलोमीटर की सड़क बनाई. जिससे लोगों को 18 से 20 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ती है. यहां के ग्रामीणों को धनबाद या फिर अपने प्रखंड बाघमारा जाने के लिए भी लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. सड़क की वजह से बस्तीकुल्ही के लोगों को धनबाद आने में काफी आसानी हुई है. वहीं गंगापुर के लोगों को गिरिडीह जाने में काफी सुविधा हुई है. लेकिन अब इनके सारे मंसूबों पर पानी फिर गया है और बारिश का पानी से सड़क बर्बाद हो रहा है. जिसे देखकर ग्रामीण पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अपना दम लगा कर इन्होंने सड़क का निर्माण तो कर लिया लेकिन प्रकृति के आगे बेबस हो चुके हैं.
भगवान भी ले रहे परीक्षा
लॉकडाउन का सदुपयोग कर आदिवासियों ने 2 किलोमीटर की सड़क पहाड़ को काटकर खुद से बना डाली थी. इस खबर को बड़े ही प्रमुखता के साथ ईटीवी भारत ने दिखाया था. इस सड़क के कारण इन्हें 18 से 20 किलोमीटर घूमना नहीं पड़ता था. अब बारिश की वजह से सड़क टूट चुका है. ग्रामीणों ने कहा की सरकार, जिला प्रशासन के साथ-साथ भगवान भी हमारी परीक्षा ले रहे हैं.
मेहनत पर फिरा पानी
वन विभाग की जमीन होने से इस जगह पर सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था. वहां ग्रामीण खुद से पहाड़ काटकर सड़क बना चुके हैं. उन्होंने सड़क बनाते समय सोचा भी नहीं था कि इनकी सारी मेहनत पानी में बह जाएगी. अब ग्रामीण काफी मायूस हैं. इनका कहना है कि हमारी सारी मेहनत बर्बाद हो रही है. यह देख कर काफी खराब लग रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय आदिवासी मुखिया हेमंत सोरेन बैठे हैं वह हमारी मदद करें. उन्होंने कहा कि अगर एनओसी मिल जाए तो इस जगह पर सड़क का निर्माण हो सकता है.