धनबाद: दुर्गा पूजा, दीपावली और अब छठ महापर्व पर भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो सका. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बोकारो-धनबाद मुख्य सड़क मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया. पुलिस के द्वारा जलाआपूर्ति बहाल करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन बाधित होने के कारण लोग परेशान नजर आए.
छठ महापर्व पर भी नहीं मिला पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने बोकारो-धनबाद सड़क मार्ग किया जाम - धनबाद खबर
धनबाद में लोगों के घरों तक पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने बोकारो-धनबाद रोड को घंटों जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में हर दिन सड़कों पर बह रहा लाखों लीटर पानी, अधिकारी-कर्मचारी नहीं ले रहे सुध
बोकारो-धनबाद मुख्य सड़क मार्ग के केंदुआडीह बाजार के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा निकाला. सड़क जाम की सूचना केंदुआडीह थाना की पुलिस मिली. जिसके बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस द्वारा जल्द जलापूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया गया. घंटों बाद लोगों ने पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुई. सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई.