धनबाद:मानसून के दस्तक देते ही जिले में नगर निगम और जिला प्रशासन की विकास के दावों की पोल खुलने लगी है. जिले के मनाइटांड़ के गांधीनगर वार्ड नंबर 30 सब्जी बागान रोड को जनवरी 2020 में नए सड़क निर्माण के लिए तोड़ा गया था, लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इसे लेकर गांधीनगर सब्जी बागान के लोग काफी आक्रोशित हैं. धनबाद नगर निगम और जिला प्रशासन को 72 घंटे का समय देते हुए जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
धनबाद: डेढ़ साल बाद भी नहीं बनी सड़क, आंदोलन की चेतावनी - dhanbad news
झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ सड़क पर जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि डेढ़ साल बाद भी यहां सड़क निर्माण नहीं हो सका. नगर निगम ने सड़क निर्माण को लेकर जनवरी 2020 में सड़क को तोड़कर दिया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नाली में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद, जानिए वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सड़क निर्माण को लेकर जनवरी 2020 में सड़क को तोड़ दिया और अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ. जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. पिछले वर्ष बारिश में भी कई दुर्घटनाएं हुईं. जिसे लेकर लगातार हम लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की लेकिन नगर निगम या जिला प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. जिसे हमलोग अब जोरदार आंदोलन करेंगे और साथ ही कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है, जिससे घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.