धनबादः जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. झरिया जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक रांगाटांड़ के पास सड़क के बीचो बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई. घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.
धनबादः बस का फेल हुआ ब्रेक, डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - डिवाडर पर चढ़ी यात्रियों से भरी बस
धनबाद जिले में यात्रियों से भरी बस के बेक्र फेल होने से बस सड़क के डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई. हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हैं.
डिवाडर पर चढ़ी यात्रियों से भरी बस
ये भी पढ़ें- दूसरे दिन भी निर्मल ह्रदय में CID की रेड जारी, 400 बच्चों से जुड़े कागजात जब्त
डिवाइडर पर बस चढ़ जाने से थोड़े समय के लिए रोड़ पर जाम लगा रहा, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद टाइगर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और आवागमन को सुचारू रखने का प्रयास किया. वहीं, बस को सड़क से हटाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है.