धनबादः जिला में तोपचांची थाना क्षेत्र के उत्तम होटल के पास एक खड़ी हाइवा ट्रक में बाइक की टक्कर से एक शख्स की मौत (accident in Dhanbad youth died) हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक औरंगाबाद का बताया जा रहा है.
Road accident in Dhanbad: खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, युवक की मौत - Jharkhand news
धनबाद में सड़क दुर्घटना (Road accident in Dhanbad) में एक युवक की मौत हो गयी. तोपचांची थाना क्षेत्र में उत्तम होटल के पास एक खड़ी हाइवा ट्रक में बाइक की टक्कर से युवक की मौत हुई है.
![Road accident in Dhanbad: खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, युवक की मौत Road accident in Dhanbad youth died due to bike collision with truck](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15965093-thumbnail-3x2-dnb.jpg)
इसे भी पढ़ें- Road accident in Ranchi: रेलवे ब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी कार
धनबाद में सड़क दुर्घटना (Road accident in Dhanbad) में एक युवक की मौत हो गयी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक खड़ी हाइवा ट्रक में बाइक की टक्कर से ये हादसा हुआ है. एक बाइक पेसनप्रो गाड़ी संख्या (BR 26 Q 4807) ने खड़ी हाइवा ट्रक (JH 10BD 2443) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौत हो गयी. इस हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस को बाइक सवार युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसमें नाम चंदन कुमार गुप्ता, पिता मथुरा प्रसाद गुप्ता और पता नवाडीह रोड नीयर काली क्लब निवास औरंगाबाद अंकित है.