झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Dhanbad: धनबाद में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में युवक की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल - धनबाद न्यूज

धनबाद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है. शनिवार को भी धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में एक युवक की जान चली गई और छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-February-2023/jh-dha-01-hadsa-visbyte-jh10002_19022023104444_1902f_1676783684_150.jpg
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 19, 2023, 1:02 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में शनिवार की देर रात तीन अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहली घटना कतरास थाना क्षेत्र के राजगंज-महुदा नेशनल हाइवे 32 के निचिपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई है. जहां सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को ट्रेलर ने कुचल दिया. जिसमें युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब आधा घंटा के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. वहीं पुलिस शव की पहचान में जुटी है.

ये भी पढे़ं-Road accident in Dhanbad: अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, 5 लोग गंभीर घायल

सरायढेला के कार्मिक नगर के समीप अनियंत्रित कार पलटीः वहीं दूसरी घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर के समीप हुई है. जिसमें अनियंत्रित होकर कार पलट गई.जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कॉर्पियो की गति 100 किलोमीटर से भी अधिक थी. स्टेशन की तरफ से स्कॉर्पियो सरायढेला की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार्मिक नगर मोड़ के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 100 मीटर तक स्कॉर्पियो घिसटते हुए गई. वहीं हादसे की खबर मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घर जाने के दौरान कार को पलटा देखा तो रुक गए.

झरिया-बलियापुर मार्ग पर मुकुंदा मोड़ के समीप दो बाइक में भिड़ंतः वहीं तीसरी घटना तिसरा थाना क्षेत्र के झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर मुकुंदा मोड़ के समीप हुई है. जहां दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया. मुकुंदा के रहनेवाले गोरा मोदक बलियापुर से बाइक से आ रहे थे. वहीं दूसरे बाइक सवार उत्तम और उसका एक साथी झरिया से आ रहे थे. मुकुंदा तिरंगा मोड़ के समीप दोनों की आपस में टक्कर हो गई और वह नीचे गिर गए. जिसमें तीनों जख्मी हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details