झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कार ने मारी साइकिल सवार को जोरदार टक्कर, हवा में 20 फीट उछलने के बाद व्यक्ति की दर्दनाक मौत - ब्लैक स्पॉट

धनबाद में बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार 20 फीट हवा में उछलने के बाद जमीन पर गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है. Car hits cyclist at Sahubahiyar black spot Dhanbad

Car hits cyclist at Sahubahiyar black spot Dhanbad
Car hits cyclist at Sahubahiyar black spot Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 7:10 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के साहुबहियार में सड़क पार करने के दौरान एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साइकिल सवार करीब बीस फीट हवा में उछल गया और सीधे सड़क पर जा गिरा. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मैनाटांड़ निवासी प्रसादी महतो के रूप में की गयी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. कार को थाने लाया गया है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में गर्म ओबी डंप की चपेट में आए महिला समेत पांच बच्चे, दो की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, मैनाटांड़ निवासी प्रसादी महतो हर दिन की तरह अपने घर से साहुबहियार स्थित एक होटल में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान वह साइकिल से सड़क पार करने लगे. तभी तोपचांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार संख्या डब्लूबी 08ए/5905 ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई इस हादसे को देखकर हैरान रह गया. टक्कर के बाद प्रसादी महतो 20 फीट हवा में उड़कर सीधे नीचे गिर गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है. कार चालक और कार को पुलिस अपने साथ ले गयी. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह स्थान साहुबहियार ब्लैक स्पॉट के नाम से मशहूर है.

सेंसर कैमरों का नहीं किया गया इस्तेमाल:सिक्स लेन सड़क निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन ने सड़क निर्माण के दौरान कई जगहों पर सेंसर कैमरे लगाये थे. ताकि तय सीमा से अधिक गति से चलने वाले वाहनों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. लेकिन सड़क पर लगे कैमरों का आज तक उपयोग नहीं किया गया. इसके अलावा आज तक किसी भी तेज रफ्तार वाहन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details