धनबादः जिले से होकर गुजरने वाली एनएच-2 दिल्ली-कोलकाता सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरी बस और कंटेनर में टक्कर हो गयी है. राजगंज थाना क्षेत्र के जोड़ाआम के पास यह हादसा हुआ है. यात्री बस और कंटेनर में टक्कर में कई घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में लगाई आग
धनबाद में रोड एक्सीडेंट हुआ है. राजगंज थाना के जोड़ाआम के पास एनएन-2 जीटी रोड पर यात्री बस और कंटेनर में टक्कर हो गयी. हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बस और कंटेनर दोनों विपरीत दिशा में थी. बस रॉन्ग साइड में चल रही थी, बस के ड्राइवर और खलासी इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हैं. सभी को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ओड़िशा से 60 मजदूरों को लेकर बस कोलकाता के मुर्शिदाबाद जा रही थी.
धनबाद में सड़क हादसा की घटना सामने आई है. राजगंज थाना क्षेत्र के जोड़ाआम के समीप जीटी रोड पर यात्रियों से भरी बस और कंटेनर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में सवार घायल लोगों को इलाज के लिए SNMMCH में भेजा गया. आधा दर्जन से अधिक बस में सवार लोग घायल हैं. बस के ड्राइवर और खालसी को गंभीर रूप से जख्मी है, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस टक्कर में बस और कंटेनर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, दोनों वाहन सड़क किनारे खड़ी है. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वो लोग ओड़िशा से बस में सवार होकर कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. बस में कुल 60 यात्री सवार थे, सभी मजदूर हैं. यात्रियों का कहना है कि बस रॉन्ग साइड से चल रही थी, जिस कारण कंटेनर से सीधी टक्कर हुई है.