धनबाद:झरिया-धनबाद मुख्य सड़क मार्ग के एना इस्लामपुर में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई (Accident in Dhanbad). बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने तीनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बाइक पर पिता, पुत्र और पुत्री सवार थी. तीनों का इलाज चल रहा है. जिसमें बेटा और बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने झरिया-धनबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ, उस ट्रक को भी लोगों ने पकड़ लिया है.
इसे भी पढें:Road Accident in Dumka: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बच्चों को कोचिंग लेकर जा रहे थे पिता: जानकारी के अनुसार बनियाहीर कोल बोर्ड कॉलोनी के रहनेवाले राजेश पासवान अपनी बेटी कनक और बेटे ज्ञान को बाइक पर लेकर घर से लेकिन निकले थे. बस्ताकोला गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राजेश अपने बेटा और बेटी को धनबाद के कोचिंग सेंटर पहुंचाने के लिए निकले थे. राजेश बाइक चला रहा था, जबकि बेटा और बेटी पीछे बैठे हुए थे. तभी एना इस्लामपुर के समीप यह हादसा हो गया और तीनों घायल हो गए. घटना के बाद घायलों में बेटी कनक और बेटे ज्ञान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने झरिया धनबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. लोगों का कहना है कि आये दिन यहां हादसे होते हैं और लोगों की जान जाती है. लोगों ने प्रशासन से ब्रेकर बनाने की मांग की है.
Accident in Dhanbad: बच्चों को कोचिंग पहुंचाने के लिए बाइक से निकले पिता, रास्ते में ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों घायल - Dhanbad News
धनबाद में सड़क हादसा हुआ है (Accident in Dhanbad), जिसमें बाइक सवार पिता और उनके दो बच्चे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बेटे और बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने झरिया-धनबाद मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया है.
ऐसे हुआ हादसा: दरअसल, दुर्गा पूजा के मद्देनजर सड़क की मरम्मती का कार्य चल रहा है. शुक्रवार की रात झरिया से धनबाद की ओर जाने वाली सड़क की एना इस्लामपुर के समीप मरम्मती की गई. झरिया से धनबाद जाने वाली रूट पर एक तरफ मरम्मती कर सड़क को ऊंचा बना दिया गया. उसी रूट पर दूसरी तरफ सड़क डाउन रह गई. ट्रक बनी हुई सड़क पर धनबाद की ओर जा रही थी. राजेश डाउन सड़क से ट्रक से पास लेकर बनाई गई सड़क पर बाइक को चढ़ा रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई. तीनों नई बनी हुई सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.