धनबाद: तेज रफ्तार के कारण मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा वाहन तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ रहे हैं. ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें हाइवा की चपेट में आने से दुर्घटनाएं हुई हैं. बुधवार को भी ऐसे ही एक कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा ने युवक की जान ले ली.
जानकारी के अनुसार, गौशाला ओपी इलाके में सिंदरी-झरिया मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम लगभग सात बजे कांड्रा बाजार के पास हादसा हुआ. इसमें एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बीआईटी सिंदरी के तीसरे वर्ष के छात्र अविनाश प्रियदर्शी की मौत हो गई. हादसे में हाइवा में छात्र का सिर फंसकर बुरी तरह कुचल गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद लोगों ने मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क को घंटों तक जाम रखा. इस मामले में पुलिस और प्रशासन की तरफ से सीओ और डीएसपी के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई. वहीं, सड़क निर्माण करने वाले संवेदक पर भी कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री लगाने की भी मांग की है.
हादसे का शिकार हुआ अविनाश मुंबई के रहने वाले प्रेम कुमार निराला का पुत्र था. प्रेम कुमार रेलवे में लोको पायलट हैं. अविनाश अपने मामा सत्यनारायण शर्मा के लोदना स्थित आवास में रहकर बीआइटी सिंदरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था. वह बाइक से बीआईटी सिंदरी के हॉस्टल से लोदना जा रहा था. इसी दौरान कांड्रा में हाइवा वाहन की चपेट में आ गया.